![]()
लुधियाना से सुनील कुमार की रिपोर्ट
लुधियाना पवित्र नगर हैबोवाल कलां में आज सुबह सुपर सक्षन मशीन द्वारा सीवरेज सफाई का कार्य चल रहा था जिसमें एक मुलाजिम को बिना सेफ्टी किट के सीवरेज के अंदर उतारा गया जब हमारे अखबार द्वारा पूछा गया कि यह किसके कहने पर काम हो रहा है तो लुधियाना नगर निगम कर्मचारी ने यह कहकर अपना हाथ झाड़ दिया कि यह कार्य हमने ठेके पर दे रखा है ठेकेदार अपनी मर्जी से जैसे मर्जी काम करवा सकता है चिंताजनक बात यह है कि एक गरीब आदमी सफाई सेवक का जीवन का कोई मूल्य नहीं है उसे किसी भी समय मौत के घाट उतारा जा सकता है यह बड़ी गंभीर और सोचने वाली बात है कंपनी का ठेकेदार यह मानने को तैयार नहीं है कि सेफ्टी किट द्वारा यह कार्य किया जाता है और कॉरपोरेशन नगर निगम यह बताने को तैयार नहीं है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा हुआ है बिना सेफ्टी किट के यह लोग काम कर सकते हैं मौके पर पता लगा दिल्ली की कंपनी है जो यह कार्य कर रही है कंपनी मुलाजिम की तरफ से अखबार के संपादक के ऊपर हमला किया गया मौके पर फोन छीना और छड़प्प भी की जब मौके पर एसडीओ को पूछा गया तो एसडीओ ने कहा कि हम सेफ्टी किट के साथ ही आदमी को सिवरेज में उतरेंगे और ऐसा कोई भी कानून नहीं है के बिना सेफ्टी किट के यह सिवरेज में उतारे जाएंगे परंतु कंपनी का कर्मचारी अपनी शर्त रखते हुए कहता है कि मेरी वीडियो को डिलीट करो उसके बाद ही मैं कार्य शुरू करूंगा और यह कहकर वह सुपर सक्षन मशीन लेकर चला गया इसको देखते हुए लुधियाना कॉरपोरेशन नगर निगम को इस कंपनी का टेंडर कैंसिल करना चाहिए एक तो गलती ऊपर से सीना जोड़ी कर रहा है
इसी बाबत जब लुधियाना मेयर से बात की गई तो मेयर साहब ने यह बात बताई कि यह टेंडर हमने किसी कंपनी को दे रखा है वह अपनी मर्जी से कार्य करवा सकता है और वह किसी भी तरीके से यह कार्य करवा सकता है बिना सेफ्टी के भी आदमी को सीवरेज में उतारा जा सकता है तो उन्होंने कहा बिल्कुल उतारा जा सकता है अखबार के द्वारा पूछने पर की आपको टेंडर के सारे नियम पता है तो मेयर साहब ने यह कहा कि हम इसके बारे में देखकर बताएंगे पर सोचने की बात यह है कि लुधियाना का सफाई कर्मचारी खतरे में है क्योंकि मेयर साहब बिल्कुल भी इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे कि एक सफाई कर्मचारी को सेफ्टी किट के साथ सिवरेज में उतारा जाए।

लुधियाना पवित्र नगर हैबोवाल कलां में आज सुबह सुपर सक्षन मशीन द्वारा सीवरेज सफाई का कार्य चल रहा था जिसमें एक मुलाजिम को बिना सेफ्टी किट के सीवरेज के अंदर उतारा गया जब हमारे अखबार द्वारा पूछा गया कि यह किसके कहने पर काम हो रहा है तो लुधियाना नगर निगम कर्मचारी ने यह कहकर अपना हाथ झाड़ दिया कि यह कार्य हमने ठेके पर दे रखा है ठेकेदार अपनी मर्जी से जैसे मर्जी काम करवा सकता है चिंताजनक बात यह है कि एक गरीब आदमी सफाई सेवक का जीवन का कोई मूल्य नहीं है उसे किसी भी समय मौत के घाट उतारा जा सकता है यह बड़ी गंभीर और सोचने वाली बात है कंपनी का ठेकेदार यह मानने को तैयार नहीं है कि सेफ्टी किट द्वारा यह कार्य किया जाता है और कॉरपोरेशन नगर निगम यह बताने को तैयार नहीं है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में यह लिखा हुआ है बिना सेफ्टी किट के यह लोग काम कर सकते हैं मौके पर पता लगा दिल्ली की कंपनी है जो यह कार्य कर रही है कंपनी मुलाजिम की तरफ से अखबार के संपादक के ऊपर हमला किया गया मौके पर फोन छीना और छड़प्प भी की जब मौके पर एसडीओ को पूछा गया तो एसडीओ ने कहा कि हम सेफ्टी किट के साथ ही आदमी को सिवरेज में उतरेंगे और ऐसा कोई भी कानून नहीं है के बिना सेफ्टी किट के यह सिवरेज में उतारे जाएंगे परंतु कंपनी का कर्मचारी अपनी शर्त रखते हुए कहता है कि मेरी वीडियो को डिलीट करो उसके बाद ही मैं कार्य शुरू करूंगा और यह कहकर वह सुपर सक्षन मशीन लेकर चला गया इसको देखते हुए लुधियाना कॉरपोरेशन नगर निगम को इस कंपनी का टेंडर कैंसिल करना चाहिए एक तो गलती ऊपर से सीना जोड़ी कर रहा है