![]()
हमीरपुर (परमजित ढटवालिया)
जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि बड़सर विधानसभा के क्षेत्र बड़सर ब सलौनी में लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्यासी काँग्रेस सुभाष ढटवालिया ने कॉंग्रेस कार्यकत्तों के साथ पहले सलौनी बाजार में हवन यज्ञ कर केक काटकर बांटा औऱ भण्डारे का आयोजन करबाया।कालिया ने बताया कि उसके बाद मैहरे बाजार में भी केक काटकर कार्यकत्तों में बांटा औऱ बहाँ पर भी भण्डारे का आयोजन किया।दोनों जगह ही भारी संख्या में लोगों ने भण्डारे का आनंद लिया।
कालिया ने बताया कि इस मौके पर सलौनी औऱ मैहरे में काँग्रेस के सभी वरिस्ठ काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सुभाष ढटवालिया की अध्यक्षता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से वीडीसी डैनी जसबाल,सुनील खरियाल,सतीश भाटिया,राजेश वन्याल, कमल पठानियाँ, पवन शर्मा,नरेश लखनपाल,सुरजीत सिंह,पूर्व वीडीसी लक्की शर्मा,अजय शर्मा,रतन चंद प्रधान,मंजीत सिंह, सुसील,मनोज कुमार,राजेश कुमार,मनीष कुमार आदि सभी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के जन्मदिन पर हवनयज्ञ कर उनकेअच्छे स्बस्थ्य की प्रार्थना की औऱ जन्मदिन की बधाई दी।
