लुधियाना वेस्ट आगामी चुनाव को लेकर गौरव बग्गा से की मुलाकात : सचिन धींगान
Views: 19
लुधियाना (सुनील गोयल)
न्यू यंग वाल्मीकि फेडरेशन समय समय पर लोगों को जागरूक करती रहती है इस को दर्शाते हुए फेडरेशन के प्रधान सचिन धींगान जी ने समाजसेवी पेशे से युवा वकील गौरव बग्गा जी, जिनका व्यक्तित्व लोकसेवा है, से मुलाकात की। इस अवसर पर न्यू यंग वाल्मीकि फेडरेशन के सभी सदस्य उपस्थित रहे तथा गौरव बागा जी के साथ आगामी चुनावों एवं कई अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई।