![]()
हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।
शिक्षा के क्षेत्र में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल शानदार परीक्षा परिणाम देकर हिमाचल प्रदेश में मिसाल पेश कर रहा है। वर्ष 2024 25में स्कूल की छात्रा आनंदिता बेटी ने ओवरऑल 99% लेकर 10 जमा एक की परीक्षा में ओवरऑल मेडिकल तथा नॉन मेडिकल में पहला स्थान हासिल किया है। शानदार सफलता के लिए आनंदिता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
इस स्कूल का प्रदेश में अपना ट्रैक रिकॉर्ड है तथा शानदार परीक्षा परिणाम के लिए इस विद्यालय को जाना जाता है। अनामिका के पिता हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक हैं तथा अनामिका के माता कल्पना कुमारी कंप्यूटर शिक्षा में सेवारत हैं। शानदार परीक्षा परिणाम के लिए अनामिका तथा पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवंशुभकामनाएं। अनामिका ने 495 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है
