Loading

हमीरपुर 09 अप्रैलसतीश विट्टू
बाबा बालक नाथ मंदिर गुफा प्रकरण को लेकर बाबा बालक नाथ के अध्यक्ष एसडीएम राजेंद्र गौतम से जब बाबा की गुफा में मुद्रा को गल्ले की जगह स्वरूप पर फेंकने के मामले में जब उनसे जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इसका वीडियो उनके ध्यान में भी आया है तथा उन्होंने उसे देखा है तथा इसकी जांच करवाई जा रही है की घटनाक्रम घटना के पीछे कौन से कारण रहे पूरी रिपोर्ट लेकर समीक्षा की जाएगी तथा दोबारा इस प्रकार की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा तथा किस प्रकार की घटना सामने आती है तो उसमें आगे से तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
काबिल गौर है कि गुफा में रविवार को जो घटनाक्रम सामने आया था उसमें बाबा के स्वरूप पर विदेशी मुद्रा समर्पित की गई थी। इस पूरे मामले में हमने दोनों पक्षों का पक्ष जानने का प्रयास किया है बाबा से जुड़े लोगों का कहना है जो बाबा के साथ चाल के साथ पहुंचे थे का साफ कहना है कि बाबा रंगड बादशाह बाबा के समर्पित भक्त हैं तथा बाबा का प्रचार विदेश में भी कर रहे हैं। बाबा का एक मंदिर हरिद्वार में भी बनाया जा रहा है इसके अलावा वर्षों से बाबा की सेवा का कार्य निरंतर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *