![]()
हमीरपुर 09 अप्रैल।सतीश विट्टू
बाबा बालक नाथ मंदिर गुफा प्रकरण को लेकर बाबा बालक नाथ के अध्यक्ष एसडीएम राजेंद्र गौतम से जब बाबा की गुफा में मुद्रा को गल्ले की जगह स्वरूप पर फेंकने के मामले में जब उनसे जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इसका वीडियो उनके ध्यान में भी आया है तथा उन्होंने उसे देखा है तथा इसकी जांच करवाई जा रही है की घटनाक्रम घटना के पीछे कौन से कारण रहे पूरी रिपोर्ट लेकर समीक्षा की जाएगी तथा दोबारा इस प्रकार की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा तथा किस प्रकार की घटना सामने आती है तो उसमें आगे से तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
काबिल गौर है कि गुफा में रविवार को जो घटनाक्रम सामने आया था उसमें बाबा के स्वरूप पर विदेशी मुद्रा समर्पित की गई थी। इस पूरे मामले में हमने दोनों पक्षों का पक्ष जानने का प्रयास किया है बाबा से जुड़े लोगों का कहना है जो बाबा के साथ चाल के साथ पहुंचे थे का साफ कहना है कि बाबा रंगड बादशाह बाबा के समर्पित भक्त हैं तथा बाबा का प्रचार विदेश में भी कर रहे हैं। बाबा का एक मंदिर हरिद्वार में भी बनाया जा रहा है इसके अलावा वर्षों से बाबा की सेवा का कार्य निरंतर जारी है।
