![]()
दैनिक जीत समाचार हमीरपुर 12 अप्रैल। (सतीश शर्मा )
बाबा बालक नाथ की तपोस्थली में राजा भरतरी तथा बाबा बालक नाथ जहां स्नान करने के लिए पहुंचते थे आज भी वह स्थान मठ समाधिया जिला हमीरपुर में बाबा बालक नाथ मंदिर से चंद दूरी पर है लेकिन वहां पहुंचने के लिए आज तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। मुख्यमंत्री के दरबार तक भी मामला पहुंचा है। लेकिन वन विभाग तथा ट्रस्ट की उदासीनता के चलते इस मामले में कोई उन्नति नहीं हो रही है। बाबा बालक नाथ मंदिर के समीप इस स्थान को विकसित करने के लिए दैनिक जीत समाचार निरंतर पिछले समय से संघर्षशील है मुख्यमंत्री तक भी मामला पहुंच गया है वन विभाग को भी इसमें मुख्यमंत्री ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं फिर भी इस मामले में विभाग उदासीन बैठा है। बाबा बालक नाथ ट्रस्ट लोक निर्माण विभाग तथा वन विभाग की एक सांझ कमेटी बनाकर इस कार्य को पूरा किया जाना चाहिए । पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर के समक्ष भी इसका हल करने के लिए बात रखी है। मुख्यमंत्री द्वारा वन विभाग के डीएफओ को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि हमने सड़क को पक्का करवाने के लिए वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की कार्रवाई की है लेकिन अभी तक उसे मामले में विभाग का कोई जवाब नहीं मिल पाया है।
राजेंद्र गौतम इस मामले में बताते हैं
बाबा बालक नाथ न्यास के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम इस मामले में बताते हैं कि इस कार्य को करवाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं तथा इसका हल करवाया जाएगा।
जनहित में जारी

