![]()
अमरनाथ यात्रा लुधियाना के सेवक आरती लाईव से कार्यक्रम का आयोजन
शाह तलाई। सतीश शर्मा विट्टू।
एक निवास दरबार की माता कमलजीत कौर व बाबा तिरलोचन यूके के सहयोग से पिछले 40 साल से समाज सेवा कर रहे हैं। माता कमलजीत कौर ने आया बताया की शाह तलाई में एक निवास दरबार का भव्य भवन सराय का निर्माण एक साल में करवाया जाएगा। आज पंजाबी गायक कलाकार बाबा का गुणगान करेंगे व कल हिमाचली प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कल हिमाचली बिलासपुर की धाम भी खिलाई जाएगी। फौजी सुरिंदर व एक निवास दरबार की समस्त टीम बधाई की पात्र है।आज कार्यक्रम के दौरान पंजाब के विभिन्न पंजाबी कलाकारों ने एक निवास दरबार के कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां देकर बाबा का गुणगान किया इस मौके पर माता कमलजीत कौर फौजी सुखविंदर तथा हजारों की संख्या में बाबा के भक्तों ने शिरकत की।
इसी कड़ी में कल हिमाचली प्रसिद्ध कलाकार इस कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे इसके अलावा हिमाचल की बिलासपुरी धाम संगत के लिए परोसी जाएगी। जीत समाचार द्वारा इस कार्यक्रम की लगातार कवरेज दिल्ली पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ हिमाचल के पाठकों के लिए की जा रही है लोग इस कवरेज की रहना कर रहे हैं एक निवास दरबार को इस शानदार कार्यक्रम के आगाज के लिए बधाई। माता कमलजीत कौर ने बताया कि शाहतलाई में एक निवास दरबार की भव्य सराय का आयोजन किया जाएगा तथा तथा उसे श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर माता कमलजीत कौर तथा फौजी सुखविंदर द्वारा विभिन्न कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। लुधियाना अमरनाथ लंगर कमेटी के सौजन्य से भव्य गणेश वंदना शिव आरती का आयोजन भी किया गया संस्था द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

