बड़सर । सतीश शर्मा विट्टू
पूर्व जिला महासचिव पवन कालिया ने बताया कि बड़सर उपमंडल में करोड़ों रुपये से तैयार हुए प्रोजेक्ट जल्दी ही लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता को समर्पित करेंगे। काँग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले औऱ बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर कार्य जैसे मिनी सचिवालय बड़सर के छे मंजिला भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। उद्धघाटन के बाद सभी किराये के भवनों में चल रहे सरकारी बिभागों के कार्यलय भी इसी भवन में आ जायेंगे। 132 केवी सब स्टेस्टेसन कोटला के आरम्भ होने से भी क्षेत्र के अधिकतर लोगों को लाभ पहुँचेगा।अग्निसमन केन्द्र बिझड़ी का भवन भी बनकर तैयार है।
कालिया ने बताया कि इन कार्यों के उद्धघाटन कर बड़सर की जनता को समर्पित करेंगे।सुभाष ढटवालिया ने कुछ नए कार्यों के शिलान्यास करने को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की मुख्यमंत्री ने इसी सप्ताह आने का आस्बासन दिया।औऱ पूरा दिन बड़सर में ही रहकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का भी निपटारा करने का आस्बासन दिया।
काँग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया ने मुख्यमंत्री से बात कर बड़सर में सभी काँग्रेस कार्यकत्तों को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों से अबगत करबाया।
Leave a Reply