मिनी सचिवालय बड़सर का 5 करोड़ से अधिक ठेकेदार की अदायगी नहीं कर पाया विभाग कैसे होगा जनता को समर्पित

बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू

हमीरपुर जिला के बडसर विधानसभा क्षेत्र के मुख्यमंत्री सुखविंदर के दौरे के दावे तो किया जा रहे हैं लेकिन जिस मिनी सचिवालय का उद्घाटन करने की बात सामने आ रही है उसका 5 करोड रुपए से अधिक का भुगतान सरकार तथा विभाग नहीं करवा पा रहा है अगर ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाता है तो इस भवन का उद्घाटन कैसे होगा। भुगतान के लिए मुख्यमंत्री के दरबार तक भी मामला पहुंच चुका है मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया है की इस कार्य की पेमेंट करवा दी जाएगी परंतु उसके बावजूद भी सरकारी तंत्र ठेकेदार को 5 करोड़ का भुगतान नहीं कर पाया है। बिना भुगतान के भवन का उद्घाटन किस प्रकार होगा इस पूरे प्रकरण में लोगों की नजरे मुख्यमंत्री के दौरे पर लगी हैं। ठेकेदारों के करोड़ों रुपए के भुगतान सरकार नहीं करवा पा रही है कई प्रोजेक्ट तो इसी वजह से अधर में लटके हुए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि औपचारिकताएं पूरी कर कर संबंधित आला अधिकारियों को इसकी पेमेंट करवाने के लिए पत्र जारी किया गया है। लेकिन देखने वाली बात है भुगतान कब होगा। कई भवन किराए में चल रहे हैं सरकार शीघ्र पेमेंट करवा दे तो सरकार को लाखों रुपए की बचत भी हो सकती है। देखना है कि मुख्यमंत्री बड़सर के दौरे के दौरान मिनी सचिवालय जनता को समर्पित कर पाते हैं अथवा नहीं। पाठकों की क्या राय है कमेंट जरुर करें।