जल्द ही स्बस्थ्य केंद्र भोटा 24 घण्टे देगा लोगों को सेबायें..सुभाष ढटवालिया

दैनिक ज़ीत समाचार से सतीश शर्मा की रिपोर्ट 

विधानसभा क्षेत्र बड़सर के भोटा से एक प्रतिनिधि मंडल काँग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया के नेतृत्व में लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला।औऱ भोटा हस्पताल को दिन रात खुला रखने की मांग रखी।मुख्यमंत्री ने 24 घण्टे हस्पताल को खुला रखने का आस्बासन दिया।सुभाष ढटवालिया ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र से संम्बन्धित औऱ समस्याओं के बारे में भी चर्चा की औऱ मुख्यमंत्री को अबगत करबाया।मुख्यमंत्री ने आस्बासन दिया कि जल्दी ही बड़सर आ कर जो भी करोड़ रुपये के कार्य हो गए उनका उद्धघाटन कर नये कार्यों के भी शिलान्यास करेंगे औऱ जो भी आप ने बताया उनकी घोषणा भी करेंगे।ढटवालिया ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री बड़सर का दौरा करने जा रहे हैं।मुख्यमंत्री बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ो रूपये की स्वगातें देंगे।