Loading

हमीरपुर। सतीश शर्मा विट्टू।
घोटाले की बाढ आई है भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते हैं बाबा बालक नाथ मंदिर भी इससे अछूता नहीं है लेकिन पहली बार है कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ न सिर्फ केस दर्ज हुआ है बल्कि मुख्यमंत्री सुखविंदर के जिला में पारदर्शी प्रशासन के लिए बड़ी पहल की गई है बाबा बालक नाथ मंदिर संख्या घोटाले के लिए जाना जाता है भ्रष्टाचार के लेटेस्ट मामले में जिला हमीरपुर,
बाबा बालक नाथ अध्यक्ष एसडीएम बड़सर राजेंद्र गौतम के प्रयास सराहनीय हैं
बाकायदा पुलिस केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है मामला है बाबा बालक नाथ के मंदिर में चढ़ावा राशि की गिनती का। इस मामले में जो सामने आया है उसमें बड़ा आरोप लगाया गया है कि₹500 के बंडल में 40 नोट अधिक डालकर गोलमाल करने का प्रयास किया जा रहा था। मामला मीडिया में आने के बाद इस मामले में प्रशासन ने पुलिस केस दर्ज करवाया है। दो दो आरोपित लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा मामले की जांच की जा रही है। पहली बार इस प्रकार के मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर की पारदर्शी सरकार प्रशंसा का पात्र है। ऐसा नहीं है कि इससे पहले घोटाले नहीं हुए चाहे बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा घोटाला हो चाहे भर्ती घोटाला अथवा राशन घोटाला तथा रसीद घोटाला सोना चांदी घोटाला तथा अन्य के मामले चाय के गिलास में भी बाबा बालक नाथ के नोटों की गिनती करती बार नोट बाहर ले जाए जाते थे। इस घटनाक्रम में पुलिस ने पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा मामले की जांच जारी है। बाबा बालक नाथ मंदिर में व्यवस्था है की नोट गिरने के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई हैं। बेट के हिसाब से भी गणना की जा सकती है।₹500 के नोट के बंडल का वजन करीब 95 ग्राम होता है लेकिन विभिन्न स्तर पर गणना के दौरान पहरा रहता है। सिक्योरिटी के साथ गणना के मामले में ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा कर्मचारी इंवॉल्व रहते हैं लेकिन उसके बावजूद अगर मामला सामने आता है तो इसकी निष्पक्ष जांच होना जरूरी है। इस मामले में जांच जारी है तथा मंदिर अधिकारी की तरफ से केस भी दर्ज करवाया गया है। पूरे प्रकरण पर मीडिया की पूरी नजर है तथा प्रशासन भी इस मामले में जांच में जुटा है। देखते हैं पूरे प्रकरण में क्या छान कर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *