Loading

उपमुख्यमंत्री 11 अक्तूबर को करेंगे शुभारंभ

ऊना, 9 अक्तूबर. सतीश शर्मा विट्टू।

 जनता को बेहतर और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग हरोली–ऊना–शिमला के बीच नई बस सेवा शुरू करने का रहा है। यह बस सेवा 11 अक्तूबर से चालू होगी।उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री 11 अक्टूबर सायं 4:50 बजे हरोली बस स्टैंड से इस नई बस सेवा का विधिवत शुभारंभ करेंगे।एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने बताया कि बस सेवा हरोली–ऊना–नंगल–किरतपुर (फोरलेन)–भराड़ी–बिलासपुर–एम्स–भराड़ीघाट–दाड़लाघाट–शालाघाट मार्ग से शिमला तक पहुंचेगी। हरोली से बस शाम 5 बजे, ऊना से शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में शिमला से सुबह 4:50 बजे हरोली के लिए रवाना होगी।

उपमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि यह नई बस सेवा हरोली और ऊना के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा, यह सेवा जिला ऊना और इसके सीमावर्ती राज्य पंजाब के निवासियों के साथ-साथ बिलासपुर और शिमला में काम करने वाले कर्मचारी, उद्यमी और व्यवसायियों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी।
विशेष बात यह है कि बस सेवा के माध्यम से शालाघाट से अर्की तक एक नया छोटा वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा। इस सेवा के चलते हरोली से शिमला की यात्रा अब लगभग 5–6 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *