![]()
पूर्व में विधायक रहे मनजीत सिंह डोगरा ने तो इस पूरे प्रकरण पर मंदिर अधिकारी को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की है
दियोटसिद्ध। सतीश शर्मा विट्टू
उत्तरी भारत के प्रमुख सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में गणना घोटाले के आरोपित दोनों कर्मचारियों को आज बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। दोनों कर्मचारियों को पुलिस हिरासत में लेने के बाद पिछले कल अदालत में पेश किया गया था जिसमें उनका एक दिन का रिमांड दिया गया था। आज अध्यक्ष ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों कर्मचारियों को निलंबित किया है। इस मामले में जांच के साथ अन्य दोषी लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई अमल में लाने की मांग की जा रही है।
पूर्व में विधायक रहे मनजीत सिंह डोगरा ने तो इस पूरे प्रकरण पर मंदिर अधिकारी को तुरंत प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की है तथा उन्होंने कहा है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर वह मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे तथा मांग करेंगे की मंदिर अधिकारी को भी तुरंत प्रभाव से मंत्र से हटाया जाए। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि जो कार्य आवंटित किए जा रहे हैं उनमें भी स्थानीय लोगों की जगह बिलासपुर जिला के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जबकि स्थानीय ठेकेदारों को साइड लाइन किया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में ट्रस्ट के उन ट्रस्टों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं जिनकी ड्यूटी गणना में लगाई जाती है।
