![]()
अवैध कब्जे हटेंगे तो न्याय प्रशासन करेगा पूरा सहयोग मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल
दियोटसिद्ध। सतीश शर्मा विट्टू।
हाईकोर्ट के आदेशों की आनुपालना पर अवैध कब्जे हटाने की तिथि फरवरी तक दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के आदेशों की आनुपालना करने की स्थिति को बहाल रखा है। पुलिस चौकी जिस सराय में चल रही है। इस प्रकरण पर जब दैनिक जीत समाचार ने बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध ट्रस्ट से जानना चाहा तो तथ्य सामने आये है तो जो तथ्य सामने आए हैं उनमें पुलिस चौकी सरकारी जमीन वन विभाग पर कब्जा कर बनी हुई है। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल ने बताया कि कब्जे हटाने पर ट्रस्ट पूरा सहयोग करेगा। बरसो से सरकारी वन विभाग की जमीन पर कब्जा है। देखना है कब्जे कब हटेंगे।