दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं
Views: 4
दैनिक जीत समाचार 31 दिसंबर 2025
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ-साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार सुबह से ही राजधानी और आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई, जिसका सीधा असर हवाई और रेल यातायात पर पड़ा। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण कई उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ, जबकि ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को स्टेशनों पर इंतजार करना पड़ा।हवाई सेवाओं पर बड़ा असर
घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कुल 148 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें 70 उड़ानें दिल्ली से रवाना होने वाली थीं, जबकि 78 उड़ानें दिल्ली पहुंचने वाली थीं। इसके अलावा दो फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। सुबह करीब 8:30 बजे सामान्य विजिबिलिटी सिर्फ 250 मीटर दर्ज की गई, जबकि रनवे पर यह 600 से 1000 मीटर के बीच रही। कम दृश्यता के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
