विधायक सुरेश कुमार ने किया अवाह देवी-चंडीगढ़ बस सेवा का शुभारंभ

0

Views: 6

2.40 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा सौंदर्यीकरण और सर्कुलर रोड का उन्नयन

जीत समाचार भोरंज 06 जनवरी,सतीश शर्मा विट्टू।
विधायक सुरेश कुमार ने मंगलवार को अवाह देवी में अवाह देवी से चंडीगढ़ के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई बस सेवा का शुभारंभ किया तथा अवाह देवी कस्बे के सौंदर्यीकरण कार्य एवं सर्कुलर रोड के उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि अवाह देवी से चंडीगढ़ के लिए आरंभ की गई एचआरटीसी की नई बस सेवा से क्षेत्र के हजारों लोगों को सुविधा होगी। यह बस अवाह देवी से बस्सी और लदरौर होकर चंडीगढ़ पहुंचेगी। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आम जनता को चंडीगढ़ तक के सफर के लिए अब सीधा एवं सुलभ विकल्प मिलेगा। सुरेश कुमार ने कहा कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए परिवहन सेवाओं का विस्तार करना उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अवाह देवी के सौंदर्यीकरण और सर्कुलर रोड के उन्नयन के लिए नाबार्ड के माध्यम से 2.40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे यहां यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगी तथा श्रद्धालुओं को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी और यह कस्बा एक बड़े धार्मिक स्थल के रूप में विकसित होगा।उन्होंने कहा कि अवाह देवी बाजार में पक्की नलियों का निर्माण किया जाएगा। यहां सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। शौचालय और रेन शैल्टर का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में तीन एंबुलेंस सड़कों बगवाड़ा-संगरोह, हयोड़-चंबोह और पीपलीधार-टेला सड़क के निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर से आग्रह किया कि समीरपुर स्कूल के स्तरोन्नत होने के कारण बगवाड़ा स्कूल में छात्रों की संख्या में जो कमी आई है, उसकी भरपाई के लिए बगवाड़ा स्कूल को केंद्रीय विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत करवाने के प्रयास करें।इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विजय बन्याल, पार्टी के अन्य नेता, लोक निर्माण विभाग और एचआरटीसी के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *