MLA कुलवंत सिंह सिद्धू ने लोगों की समस्याएं सुनीं
Views: 48
सरकार का मुख्य लक्ष्य चिट्टा को जड़ से खत्म करना है – कुलवंत सिंह सिद्धू
लुधियाना, 7 जनवरी (यादवेंद्र)
नए साल की शुरुआत के मौके पर, आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से MLA कुलवंत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार के अभियान ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत मोबाइल ऑफिस के ज़रिए लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।इसी कड़ी के तहत, आज स्थानीय शीतला माता मंदिर, दुगरी वार्ड नंबर 48 में MLA सिद्धू ने मोबाइल वैन के ज़रिए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया।इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए MLA सिद्धू ने कहा कि “अगर किसी भी इलाके में कोई भी चिट्टा बेचता है, तो उसकी शिकायत तुरंत मुझे दी जाए, मैं तुरंत कार्रवाई करूंगा और आपके इलाके से चिट्टा की बुराई को खत्म कर दूंगा।” उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार का मुख्य लक्ष्य पंजाब से चिट्टा को जड़ से पूरी तरह खत्म करना है। इसलिए, वह अपने इलाके में किसी भी ड्रग तस्कर को बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने ड्रग तस्करों से कड़े शब्दों में कहा कि या तो सफेद जैसे जानलेवा नशे को बेचना बंद कर दें या पंजाब छोड़ दें। उन्होंने कहा कि कोई भी ड्रग तस्कर हमारी सरकार से रहम की उम्मीद न करे।MLA सिद्धू ने घरेलू झगड़ों को रोका और उन्हें मौके पर ही सुलझाया। जिन मामलों में गलत तत्वों की वजह से आम लोगों के काम रुक गए थे, वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए और बुजुर्ग परिवारों को परेशानी होने से बचाया गया।
इस मोबाइल वैन टूर के दौरान हर बार एक बात देखने को मिलती है कि MLA सिद्धू अपनी शिकायत लेकर आने वाली बुजुर्ग महिलाओं को गर्म सूट जरूर देते हैं, इस बारे में MLA सिद्धू कहते हैं कि ये सभी महिलाएं मेरी मां हैं और मैं अपनी किसी भी मां को ठंड में बीमार होते नहीं देख सकता। आपको बता दें कि इलाके के प्रति इतनी करीबी और लगाव ने MLA सिद्धू को लोगों के बीच काफी पॉपुलर बना दिया है।इस बीच, एक वोटर ID, लेबर कार्ड और गार्ड बेल कैंप भी लगाया गया जिसमें जरूरतमंद परिवारों के फॉर्म भरे गए ताकि कोई भी मेहनती व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से इसलिए वंचित न रह जाए क्योंकि उसके पास दफ्तरों के चक्कर लगाने का समय नहीं है।इस मौके पर मार्केट की शॉप एसोसिएशन की तरफ से MLA सिद्धू के सामने ट्रैफिक पार्किंग और गैर-कानूनी गाड़ियों का मुद्दा उठाया गया, जिसे MLA सिद्धू ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर हल कर दिया।
