श्री हिंदू तख्त और एससी आयोग के बीच सामाजिक समरसता की नई पहल; वर्चुअल कोर्ट की सराहना
Views: 150
जीत समाचार -चंडीगढ़ 07 जनवरी( शर्मा )
आज पंजाब राज्य अनुसूचित जाति (SC) आयोग के मुख्यालय में एक विशेष मुलाकात हुई, जो चर्चा का केंद्र बनी रही। श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय गिरि महाराज ने आयोग के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी से मुलाकात की। इस मुलाकात का सफल समन्वय प्रसिद्ध समाजसेवी आम आदमी कार्यकर्ता कमल पवार द्वारा किया गया।धनंजय गिरि महाराज ने जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा शुरू की गई वर्चुअल कोर्ट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह तकनीक पंजाब के गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि अब उन्हें अपने हक की लड़ाई के लिए घर बैठे न्याय मिल सकेगा।कमल पवार ने इस मुलाकात के दौरान सामाजिक एकता का संदेश देते हुए कहा
कि धार्मिक संस्थाओं और सरकारी आयोगों का मिलकर काम करना समाज के हित में है।एससी समाज के धार्मिक अधिकारों, छात्रवृत्ति के मुद्दों और सामाजिक सुरक्षा पर विस्तृत मंथन हुआ।मुलाकात के अंत में एक बहुत ही सम्मानजनक दृश्य देखने को मिला। जसवीर सिंह गढ़ी और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने धनंजय गिरि महाराज के प्रति गहरा आदर व्यक्त किया महाराज के गले में श्रद्धापूर्वक “सिरोपा” डाला गया। यह सिरोपा पंजाब की संस्कृति और आपसी भाईचारे का प्रतीक बनकर उभरा। सिरोपा भेंट करते समय जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि महाराज की सोच समाज को नई दिशा देगा, जबकि धनंजय गिरि महाराज ने इस सम्मान का आभार जताते हुए सभी के कल्याण और सामाजिक एकता का आशीर्वाद दिया।
