एलिम्को द्वारा लगाए गए 5 दिन के कैंप में दिव्यांगों को 1 करोड़ 1 लाख रुपये के सहायक उपकरण बांटे गए-डिप्टी कमिश्नर

0

Views: 4

आज अटारी में लगाए गए कैंप में 42 दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे गए

अमृतसर, 10 जनवरी, 2026— जीत समाचार
जिला प्रशासन की मदद से एलिम्को द्वारा 6 जनवरी से 10 जनवरी तक लगाए गए कैंपों में जिले के 503 दिव्यांगों को 1 करोड़ 1 लाख, 10 हजार रुपये के 1148 सहायक उपकरण बांटे गए हैं। इस बारे में और जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री दलविंदरजीत सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कैंप लगाकर दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटे हैं। उन्होंने बताया कि आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी में एलिम्को द्वारा लगाए गए कैंप में 42 दिव्यांगों को 7 लाख 33 हजार रुपये के 84 सहायक उपकरण बांटे गए हैं।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि एलिम्को द्वारा की जा रही यह पहल बहुत तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा कि आज के कैंप में ज़रूरतमंदों को बैटरी वाली ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और दूसरे डिवाइस बांटे गए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में एलिम्को से संपर्क किया था ताकि हमारे बॉर्डर एरिया के ज़रूरतमंद लोगों को मदद करने वाले डिवाइस दिए जा सकें, जिन्होंने पहले स्पेशल कैंप लगाए थे, जिसमें हर व्यक्ति की ज़रूरत के हिसाब से डिवाइस तैयार किए गए थे और अब यह डिवाइस उनके सबसे पास की जगहों पर जाकर कैंप लगाकर बांटी जा रही है। उन्होंने कहा कि ये सभी डिवाइस एलिम्को ने बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी और क्वालिटी के साथ तैयार किए हैं।
नोडल इंचार्ज धरमिंदर सिंह ने कहा कि अटारी में लगे कैंप में 9 मोटर वाली ट्राइसाइकिल, 14 ट्राइसाइकिल, 8 व्हील चेयर, 1 CP चेयर, 6 सुनने की मशीन, 24 बैसाखी, 6 चलने की छड़ियां, 3 वॉकर, 4 रोलेटर, 5 कुशन, 1 देखने में दिक्कत वाली किट और 3 नकली अंग बांटे गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार अटारी श्री तरसेम लाल, इंचार्ज एल्मिको श्री अनिल कुमार, स्पेशल एजुकेटर श्रीमती संतोष कुमारी, श्री गुरदियान सिंह, सुपरवाइजर शरणजीत कौर, मेजर सिंह, संजीव, कुमार वरिंदर सिंह और हरदीप सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *