हमीरपुर में अनिरुद्ध सिंह करेंगे गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
Views: 44
हमीरपुर 12 जनवरी।सतीश शर्मा
77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 26 जनवरी को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे।उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इस समारोह के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां आरंभ कर दी हैं। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंधों के लिए नगर निगम हमीरपुर, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली बोर्ड, शिक्षा विभाग और युवा सेवाएं एवं खेल विभाग को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने पुलिस, होमगार्ड, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को भी गणतंत्र दिवस परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस समारोह को भव्य रूप दिया जा सके।
