इंजीनियर राजेश बन्याल ने बदली अपने गांव की तस्वीर

0

Views: 21

2027 के विधानसभा चुनाव,में कांग्रेस पार्टी विधानसभा टिकट देकर बदल सकती है इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तकदीर

बड़सर। सतीश शर्मा विट्टू।
पगड़ी के साथ कोट में जो शक्श पहलवान को ईनाम दे रहा है उसका नाम है इंजीनियर राजेश बन्याल। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के बडसर विधानसभा क्षेत्र की बनी पंचायत का युवक जिसके पिता अध्यापक थे कड़े संघर्ष के बीच पलकर बड़ा हुआ है। पिता की मृत्यु के बाद परिवार टूट जाता है परंतु इस युवा ने हिम्मत नहीं हारी तथा लगातार मेहनत कर हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज हमीरपुर से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री कर नौकरी के लिए देश की राजधानी दिल्ली रवाना हुआ। लेकिन दिल्ली में अपने काम की खुशबू उसे वापस ले आई। फिर शुरू हुई संघर्ष की कहानी स्वरोजगार। लगातार स्टार्टअप कर के लोगों को रोजगार भी दिया। कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़कर कार्य करना शुरू हो गया। प्रधानमंत्री सुखविंदर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना सबसे पहले बाबा बालक नाथ ट्रस्ट में ट्रस्टी बनाया तो अपनी इंजीनियरिंग का जलवा वहां दिखाया। सदियों से जो रास्ता गुफा को जाता था लोग परेशान होते थे उसे चौड़ा करवाने के लिए इंजीनियरिंग को सफल बनाया। बाद में उन्हें हिमुडा डायरेक्टर बनाया। अपने गांव में गांव को आधुनिक गांव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। पक्की सड़क, गांव में पार्क का निर्माण, सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट, अपनी पंचायत को आदर्श बनाने के लिए कार्य किया। मुक्तिधाम का नक्शा कैसे चेंज किया कि लोग वहां मरने पर ही नहीं एक बार बात चले जाएं तो घंटों बैठने को मन करता है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों की आवाज बन गया है। बुजुर्ग , युवा, वेरोजगार शिक्षित, हर बार की मुख्यमंत्री से मांग है कि ऐसे युवा को 2027में विधानसभा का टिकट देकर आगे किया जाए ताकि अपने काम की तरह पूरे विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली जा सके। आपकी क्या राय है कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *