जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा

0

Views: 9

जीत समाचार हमीरपुर 20 जनवरी। सतीश शर्मा विट्टू।
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में परिषद के विभिन्न सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। कई पुराने मुद्दों के बारे में भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया।बैठक में लोक निर्माण मंडल टौणी देवी के अंतर्गत घोड़लंबर-बाकर खड्ड सड़क की मरम्मत, ग्राम पंचायत धनेटा और ग्राम पंचायत हथोल में डंगे लगाने तथा वर्षाशालिका के निर्माण, भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल, भुक्कड़ और लुद्दर महादेव में हैंडपंप लगाने, सुजानपुर के खैरी क्षेत्र में ब्यास के किनारे बाढ़ नियंत्रण कार्यों, रंगस के निकट हाईवे के किनारे अतिक्रमण हटाने, नादौन उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ाने, मोरसू सुल्तानी में रास्ते के अतिक्रमण, विकास खंड बिझड़ी में सोलर लाइटों की मरम्मत, हमीरपुर से दिल्ली वाया धनेटा रात्रि बस सेवा आरंभ करने और कई अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। इन सभी मुद्दों से संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इनके अलावा पिछली बैठक में उठाए गए कई अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों से ताजा स्थिति की जानकारी ली गई। परिषद ने गत वर्ष नवंबर और दिसंबर में हुए आय-व्यय और 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों में 3.54 करोड़ रुपये के व्यय को भी अनुमोदित किया। वित्त वर्ष 2026-27 के लिए अनुमानित आवश्यक बजट को भी मंजूरी प्रदान की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष बबली देवी ने अपने संबोधन में कहा कि जिला परिषद के सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दे सीधे आम जनता से जुड़े होते हैं। इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
एडीसी अभिषेक गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए
कि वे परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करें। बैठक का संचालन जिला परिषद की सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी बबीता गुलेरिया ने किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed