बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किया गया संवाद शिविर

0

Views: 6

नादौन 20 जनवरी।जीत समाचार। सतीश शर्मा विट्टू।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगलवार को गलोड़ में प्रेरणादायक संवाद शिविर आयोजित किया। इसमें ग्राम पंचायत नारा, मैड़, गलोड़ खास, लहड़ा, हड़ेटा, उटटप, गाहली, गोईस, फाहल, जसाई, सरेड़ी, बैहरड, कश्मीर और पन्याली की 42 मेधावी छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया। इन छात्राओं ने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं।शिविर के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने सभी प्रतिभाशाली बेटियों को बधाई दी तथा उन्हें जीवन में अपने लक्ष्य को कठोर परिश्रम करके हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित अविभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने युवा होते बच्चों से एक मित्रवत् संवाद अपनाएं ताकि बच्चे अपनी किसी भी मानसिक परेशानी को उनके साथ सांझा कर सकें और नशे जैसी गंभीर बुराइयों से दूर रह सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा मेधावी छात्राओं का स्वागत करते हुए नादौन के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि आज बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में ऊंचाईओं को छू रही हैं। उन्हांेने बच्चियों से अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तथा जीवन मंे सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्राओं कृतिका, दीपांशी शर्मा, संचिता शर्मा, प्रिया कुमारी, नैंसी कपिल, शगुन शर्मा, पारूल, अमीषा डोगरा, साक्षी ठाकुर, गरिमा शर्मा, अनामिका डोगरा, कनिका बनयाल तथा पलक आदि को स्मृति चिह्न, नाम पट्टिका, मग, सेनीटेशन किट तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक सिद्धार्थ, अरिहंत, क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *