गौशाला हार जूना अखाड़ा आश्रम गौशाला हार में भंडारा का आयोजन 23 जनवरी को
Views: 346

बिलासपुर, 21 जनवरी: सतीश शर्मा विट्टू।
बड़सर – गौशाला हार जूना अखाड़ा में 23 जनवरी को भंडारा आयोजित किया जा रहा है। इस गौशाला का संचालन 1988 से बाबा घनश्याम पुरी द्वारा संचालित की जा रही है और क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां दो दर्जन से अधिक गाएं हैं और यह माता गीतापुरी की तपोस्थली भी है।
श्री पंच 10 नाम जूना अखाड़ा रजिस्टर्ड अलख् दरबार हरिद्वार इस आश्रम की सबसे बड़ी विशेषता है कि आश्रम में सबके लिए समान व्यवहार किया जाता है। कोई कितना भी बड़ा व्यक्ति हो सबके साथ समभाव से व्यवहार किया जाता है। सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में इस संस्थान का अपना महत्व है
