एचपीआरसीए ने घोषित किया ग्रुप इंस्ट्रक्टर की परीक्षा का परिणाम
Views: 7
हमीरपुर 22 जनवरी।(सतीश शर्मा)
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 12 पदों को भरने के लिए पिछले वर्ष 17 नवंबर को आयोजित कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस परीक्षा में 39 उम्मीदवारों को आगामी प्रक्रिया एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। यह प्रक्रिया 5 फरवरी को आयोग के परिसर में होगी। इन उम्मीदवारों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, इनकी फोटो प्रतियों के दो-दो सैट और आईडी प्रूफ इत्यादि साथ लाने होंगे। परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
