Views: 6

पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी रहे समापन समारोह में मुख्य अतिथि
ऊना, 23 जनवरी.
संतोषगढ़ में मीरा बाई को समर्पित 20वें विशाल एवं ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास जोड़ मेले का समापन समारोह गुरुवार को श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक एकता के वातावरण में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका तथा मंदिर के गौरवशाली इतिहास से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।श्री गढ़ी ने जोड़ मेले में उमड़े विशाल जनसमूह एवं मेला प्रबंधक समिति को इस भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।समारोह को संबोधित करते हुए 20वें ऐतिहासिक श्री गुरु रविदास जोड़ मेले का भव्य समापनकि संत रविदास ने अपने जीवन में समाज से भेदभाव मिटाने और लोगों को एकजुट करने का निरंतर प्रयास किया। उनके विचार सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे और समानता का संदेश देते हैं। संत रविदास की शिक्षाएं हमें मिल-जुलकर रहने तथा आदर्श, न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण की प्रेरणा देती हैं।
उन्होंने अपने संबोधन में भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी स्मरण किया।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज को शिक्षित, संगठित और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास और उत्थान के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है और युवा पीढ़ी को डॉ. अंबेडकर के जीवन एवं समाज सुधार के कार्यों से प्रेरणा लेकर शिक्षा को जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर संतोषगढ़ के निर्माण एवं समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करने वाले समर्पित व्यक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।इस दौरान जोड़ मेले के संस्थापक स्वर्गीय सिंगारा राम सिंहुंगड़ा के सुपुत्र कुंवर जगवीर सिंह सिंहुंगड़ा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा मेले को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जोड़ मेला कमेटी के प्रधान बलवंत सिंह, गुरु रविदास धार्मिक सभा संतोषगढ़ के प्रधान कुलविंद्र बैंस, संत बाबा केवल सिंह सुरालगढ़, संत बाबा सुरेंद्र सिंह सुरालगढ़, संत बाबा सुच्चा सिंह भौरिया साहिब, संत बाबा जगदीश सिंह, गुरलाल, सैला गोल्डी, सुरजीत, रिंकू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *