पंजाब में MBA स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या
Views: 154
लुधियाना (कमल पवार)

महानगर के तलवाड़ा गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां M.B.A. की पढ़ाई कर रहे एक नौजवान राजवीर सिंह खैरा (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर कोई और नहीं बल्कि उसका करीबी दोस्त जुगराज सिंह था। उसने राजवीर को घर बुलाया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
परिवार वालों ने बताया
जानकारी के मुताबिक, परिवार वालों ने बताया कि राजवीर के दोस्त जुगराज सिंह ने शुक्रवार देर शाम उसे घर बुलाया था। जाते समय राजवीर ने अपने परिवार वालों से कहा था कि वह अपने दोस्त के साथ जा रहा है। परिवार वालों को क्या पता था कि जिस दोस्त पर उनका बेटा भरोसा कर रहा था, वही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा।
P.A.U. S. H.O. विजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया
थाना P.A.U.S. H.O. विजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान गांव पामल निवासी जुगराज सिंह के रूप में हुई है। परिवार की शिकायत पर जुगराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
