अजनाला में ड्रग्स के खिलाफ जंग 2.0 के तहत ड्रग्स के खिलाफ यात्राओं को ज़बरदस्त सपोर्ट मिला
Views: 9
ड्रग्स के साथ-साथ गैंगस्टर्स को भी खत्म करेंगे- धालीवाल
अमृतसर, 24 जनवरी, 2026 (जीत समाचार)
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की लीडरशिप में ड्रग्स के खिलाफ जंग 2.0 विलेज वॉचर्स की देखरेख में अजनाला में ड्रग्स के खिलाफ यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को अजनाला विधानसभा क्षेत्र के MLA सरदार कुलदीप सिंह धालीवाल ने लीड किया, जिन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब सरदार भगवंत सिंह मान की सरकार ड्रग्स के साथ-साथ गैंगस्टर्स को भी खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि पंजाब में न तो ड्रग्स रहने दिया जाए और न ही गैंगस्टर्स को।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही इन यात्राओं को लोगों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। पिछले 10 से 15 दिनों से पूरे पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ जंग यात्राएं लगातार निकाली जा रही हैं, जिससे ड्रग्स में काफी कमी आई है। इस मौके पर रिपोर्टर्स से बात करते हुए धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के “ड्रग्स के खिलाफ जंग” कैंपेन का दूसरा फेज ‘विलेज वॉचमैन’ शुरू हो गया है।
धालीवाल ने कहा
कि दूसरे फेज के तहत पंजाब के करीब 15 हजार गांवों और वार्डों में पैदल मार्च निकाला जाएगा ताकि लोगों को ड्रग्स के खिलाफ एकजुट किया जा सके। सरकार ने विलेज वॉचमैन बनने के लिए 98991-00002 नंबर जारी किया है, जिस पर लोग मिस्ड कॉल देकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। कुलदीप सिंह धालीवाल ने भरोसा जताया कि भगवान की कृपा और पंजाब सरकार के मजबूत प्रदर्शन की वजह से “ड्रग्स के खिलाफ जंग” कैंपेन के दूसरे फेज के तहत अगले छह महीनों में पंजाब पूरी तरह से ड्रग-फ्री हो जाएगा। आखिर में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से ड्रग-फ्री हो रहे युवाओं को सही दिशा देने के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही गांव-गांव खेल के मैदान और लाइब्रेरी तैयार की जा रही हैं ताकि युवा अच्छा माहौल और रोज़गार के मौके मिल सकें। इस मौके पर पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन गुरशरण सिंह छीना भी मौजूद थे।
