साध्वी ममता कुलकर्णी के बयान से धार्मिक हलकों में हलचल, शंकराचार्य और महामंडलेश्वरों पर उठाए सवाल

0

Views: 199

नई दिल्ली।जीत समाचार

पूर्व अभिनेत्री और साध्वी ममता कुलकर्णी एक बार फिर अपने बेबाक और विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके निशाने पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और कई महामंडलेश्वर रहे। ममता कुलकर्णी ने शंकराचार्य पद को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य के रूप में नियुक्त किसने किया और इस पद की वैधता क्या है।

ममता कुलकर्णी ने कहा

कि करोड़ों की भीड़ के बीच रथ लेकर निकलने की आवश्यकता समझ से परे है। उन्होंने इसे धार्मिक मर्यादाओं के विपरीत बताते हुए सवाल खड़े किए। इसके साथ ही उन्होंने महामंडलेश्वरों पर भी तीखा हमला बोला अपने बयान में ममता कुलकर्णी ने कहा, “दस में से नौ महामंडलेश्वर और तथाकथित शंकराचार्य झूठे हैं। उन्हें न तो शास्त्रों का ज्ञान है और न ही आध्यात्मिक समझ।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे लोग केवल पद और दिखावे के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं।

ममता कुलकर्णी के इन बयानों के बाद धार्मिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है

जहां कुछ लोग उनके बयान को सत्य और साहसिक बता रहे हैं, वहीं कई संत संगठनों और अनुयायियों ने इसे आपत्तिजनक और अपमानजनक करार दिया है। फिलहाल इस मामले पर संबंधित पक्षों की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बयान ने एक नई बहस को जरूर जन्म दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed