पैरा बैडमिंटन प्लेयर शबाना बहरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप-2026 खेलने के लिए पूरी तरह तैयार – डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन
Views: 57
लुधियाना, 27 जनवरी: (कमल पवार)
स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और खासकर स्पेशल ज़रूरतों वाले प्लेयर्स को मज़बूत बनाने के लिए अपना पक्का वादा दोहराते हुए, लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु जैन ने NGO फिलैंथ्रॉपी क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती लखविंदर कौर और प्रोजेक्ट अमोदानी (वर्सेटाइल ग्रुप) लुधियाना की श्रीमती गीतांजलि सेठ के साथ मिलकर मंगलवार को डिप्टी कमिश्नर लुधियाना के ऑफिस में इंटरनेशनल पैरा-बैडमिंटन प्लेयर शबाना को 08 से 14 फरवरी तक होने वाली बहरीन पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 में हिस्सा लेने के लिए फाइनेंशियल मदद दी।
इस मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, लुधियाना के सेक्रेटरी श्री नवनीत जोशी भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने भी ग्लोबल लेवल पर शबाना की बेमिसाल कामयाबियों की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि शबाना ने लगातार देश का नाम रोशन किया है और अनगिनत युवा एथलीटों, खासकर पैरा स्पोर्ट्स कम्युनिटी के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। उन्होंने आगे कहा कि शबाना के समर्पण और बेहतरीन प्रदर्शन ने लुधियाना, पंजाब और पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।
डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि अगर शबाना बहरीन पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 जीत जाती हैं, तो शबाना एशियन गेम्स 2026 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। उन्होंने शबाना को बहरीन पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी और NGO फिलैंथ्रॉपी क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती लखविंदर कौर और प्रोजेक्ट अमोदानी (वर्सेटाइल ग्रुप) लुधियाना की श्रीमती गीतांजलि सेठ की भी शबाना को सपोर्ट करने के लिए तारीफ की।
हिमांशु जैन ने कहा कि जिला प्रशासन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लुधियाना, NGO फिलैंथ्रॉपी क्लब और प्रोजेक्ट अमोदानी (वर्सेटाइल ग्रुप) लुधियाना पहले ही इंटरनेशनल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी शबाना को अलग-अलग देशों में खेलने के लिए सपोर्ट कर चुके हैं ताकि शबाना जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा यह पक्का करने के लिए तैयार है कि शबाना जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों को वह प्लेटफॉर्म मिले जिसकी वे सच में हकदार हैं। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि वह बहरीन पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2026 में शानदार प्रदर्शन करेंगी।
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने दूसरे NGOs से भी ऐसे नेक काम में और ज़्यादा योगदान देने की अपील की ताकि कोई भी काबिल खिलाड़ी बेसिक ज़रूरतों से वंचित न रहे।
इंटरनेशनल पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी शबाना ने डिप्टी कमिश्नर और जिला प्रशासन, NGO फिलैंथ्रॉपी क्लब और प्रोजेक्ट अमोदानी (वर्सेटाइल ग्रुप) लुधियाना को उनके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया।
