लुधियाना में सरपंच और मशहूर वकील मनपिंदर सिंह ने जान दे दी
Views: 43
लुधियाना, 28 जनवरी:(यादविंदर)

लुधियाना के रतना गांव में सरपंच मनपिंदर सिंह ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पेशे से वकील और लुधियाना बार काउंसिल के सीनियर मेंबर भी थे।
मनपिंदर पहली बार गांव के सरपंच बने थे। वह कुछ समय से घर में चल रहे झगड़े की वजह से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। बताया गया है कि उनका आपस में झगड़ा चल रहा था। गांव के लोगों और मनपिंदर के दोस्तों ने बताया कि घर में रोज-रोज हो रहे झगड़े की वजह से वह अंदर से बहुत टूट चुके थे।
इसी मानसिक परेशानी की वजह से उन्होंने यह भयानक कदम उठाया। जोधा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मनपिंदर के रिश्तेदारों और परिवार वालों के बयान दर्ज कर रही है। मनपिंदर का जगराओं के मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट से इलाज भी चल रहा था। वह दो बेटियों के पिता थे। थाना प्रभारी साहिबमीत सिंह ने बताया कि मनपिंदर सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।
