फिरोजपुर शहर में दिन के समय भारी गाड़ियों की एंट्री बैन

0

Views: 40

फिरोजपुर 28 JAN 2026 जीत समाचार

एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. निधि कुमुद बंबाह, PCS.
                                                                    एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. निधि कुमुद बंबाह, PCS.

एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डॉ. निधि कुमुद बंबाह, PCS. ने फिरोजपुर शहर के ज़ीरा गेट, पुराना कच्चा ज़ीरा रोड, मक्खू गेट, मुल्तानी गेट, कसूरी गेट, खाई अड्डा, दिल्ली गेट, बगदादी गेट, शहीद उधम सिंह चौक और बाबा नाम देव चौक के इलाकों में सुबह 08:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक ट्रक, ट्रैक्टर, ट्रॉली और भारी लोडेड गाड़ियों जैसी भारी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी है। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, फिरोजपुर ने इस ऑफिस को बताया था

कि फिरोजपुर शहर के जीरा गेट, पुराना कच्चा जीरा रोड, मक्खू गेट, मुल्तानी गेट, कसूरी गेट, खाई अड्डा, दिल्ली गेट, बगदादी गेट, शाहद उधम सिंह चौक और बाबा नाम देव चौक जैसे इलाकों में अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। ठंड के मौसम में लोग शहर में फोर-व्हीलर गाड़ियों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। सड़कों की चौड़ाई कम होने और गाड़ियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, शहर में अस्पताल होने की वजह से एंबुलेंस के जाम में फंसने से मरीजों को अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही है, जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए यह आदेश जारी किया गया है। ये आदेश अगले आदेश तक लागू रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed