रिहायशी इलाके में ‘घर’ की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, विधायक की रेड में 7 जोड़े रंगे हाथ गिरफ्तार
Views: 54
लुधियाना 28 जनवरी 2026 यादविंदर
लुधियाना दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मोती नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय विधायक राजिंदर पाल कौर छीना ने पुलिस बल के साथ एक संदिग्ध मकान पर औचक छापेमारी की। बाहर से साधारण घर की तरह दिखने वाले इस ‘होटल’ के भीतर का नजारा देख खुद विधायक और पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।
रेड के दौरान मकान के कमरों से 7 युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
स्थानीय निवासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
इलाके के लोगों ने लंबे समय से शिकायत की थी कि इस रिहायशी मकान को अंदरूनी तौर पर होटल का रूप दिया गया है। मोहल्ला निवासियों का आरोप था कि यहाँ लगातार बाहरी और संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे न केवल इलाके का माहौल खराब हो रहा था, बल्कि यहां देह व्यापार का धंधा भी फल-फूल रहा था।
विधायक ने मौके पर जताया कड़ा रोष
शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विधायक छीना खुद मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति को देखकर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा, “रिहायशी इलाकों में इस तरह की अनैतिक और अवैध गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह हमारे समाज और युवाओं पर बुरा असर डाल रही हैं।” उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि पकड़े गए जोड़ों के साथ-साथ मकान मालिक के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
क्या कहती है पुलिस ?
एसएचओ मोती नगर ने बताया कि विधायक की सूचना पर तुरंत टीम गठित कर रेड की गई। उन्होंने पुष्टि की कि मौके से 7 जोड़ों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस मकान मालिक की पहचान करने और यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैध होटल कब से चल रहा था। मामले की गहनता से जांच जारी है।
