मलोट में युवा आपदा मित्र प्रोग्राम के तहत वॉलंटियर्स की सात दिन की ट्रेनिंग शुरू
Views: 7
पंजाब: मलोट, :: 29 JAN 2026 (कमल पवार)
लुधियाना, फिरोजपुर और फरीदकोट जिलों के वॉलंटियर्स के लिए 28 जनवरी 2026 से मलोट में युवा आपदा मित्र प्रोग्राम के तहत सात दिन की ट्रेनिंग शुरू की गई। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत 19 पंजाब बटालियन NCC. लुधियाना एकेडमी में महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से वॉलंटियर्स को डिजास्टर मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है।
ट्रेनिंग के पहले दिन कुल 520 वॉलंटियर्स रजिस्टर्ड हुए। इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल फैजान जहूर खास तौर पर पहुंचे। उन्होंने वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में बताया और MGSIPA से आई इंस्ट्रक्टर टीम समेत सभी वॉलंटियर्स का स्वागत किया।
लेफ्टिनेंट कर्नल फैजान जहूर ने अपने भाषण में कहा कि इस सात दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान वॉलंटियर्स को अलग-अलग तरह की आपदाओं से निपटने के लिए प्रैक्टिकल और थ्योरेटिकल ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन के दौरान असरदार रोल निभा सकें। इस मौके पर कोर्स कोऑर्डिनेटर अंकुर शर्मा ने वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग प्रोग्राम के बेसिक मकसद के बारे में डिटेल में बताया। इस दौरान MAGSIPA टीम से प्रीति देवी, सनम, कशिश, सचिन, आयुष, मुस्कान, अंजलि, योगेश और प्रियांशु भी मौजूद थे।
