पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन लोगों से वॉन्टेड क्रिमिनल्स को अरेस्ट करने में मदद की अपील कर रही है। भरोसेमंद जानकारी 93946-93946 पर सीक्रेट तरीके से शेयर करें। आपकी पहचान पूरी तरह सेफ रखी जाएगी। पक्की जानकारी देने पर ₹10 लाख तक का इनाम दिया जा सकता है।