अरुण सरीन जी प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यवसायी द्वारा गांव बराड़ा, तहसील टौणी देवी, जिला हमीरपुर में साइकिलों का वितरण

0

Views: 54

हमीरपुर 30 जनवरी।(सतीश शर्मा )

आज दिनांक को शहीद प्रवीन कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुलेड़ा में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की गईं। यह साइकिल वितरण कैनरा रोबको कंपनी के चीफ हेड, प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी श्री अरुण सरीन जी के सौजन्य से किया गया।

श्री अरुण सरीन जी सदैव समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उनके द्वारा एवीएन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के होनहार विद्यार्थियों को साइकिलें प्रदान की जा रही हैं। इसी क्रम में आज हमारे विद्यालय में कुल 56 साइकिलें विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप वितरित की गईं।

इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री बलबीर सिंह जी (एसपी, हमीरपुर) रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, अनुशासित जीवन जीने तथा पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री अरुण सरीन जी ने अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को अपनी संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा के बारे में बताया और समझाया कि किस प्रकार कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और ईमानदारी के बल पर वे इस मुकाम तक पहुँचे। उनका जीवन विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशोक ठाकुर जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया तथा श्री अरुण सरीन जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री अरुण सरीन जी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक (मोटिवेटर) की भूमिका भी निभा रहे हैं। उनके द्वारा अनेक अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार के साइकिल वितरण समारोह आयोजित किए जा चुके हैं।

समारोह के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनसे उपस्थित सभी अतिथि एवं अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के अन्य अध्यापकगण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें राकेश लखनपाल,(उप-प्रधानाचार्य), पवन ठाकुर पवनठाकुर सतपाल सिंह परमवीर ठाकुर, गौरव शर्मा अन्य अध्यापक एसएमसी प्रधान श्री गुरदीप सिंह,पूर्व एसएमसी प्रधान श्री संदीप ठाकुर,प्रधानाचार्य दलेर सिंह सिंह जी,सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल, भोटा के उप-प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार,तथा श्री कमलेश धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और सभी उपस्थित लोगों ने इस सराहनीय एवं जनकल्याणकारी पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *