MLA अजनाला ने सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5-5 लाख रुपये के चेक बांटे
Views: 5
कहा कि – गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
अमृतसर 30 जनवरी 2026 (जीत समाचार)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में गांवों में विकास के नए पुल खोदे हैं। ये शब्द अजनाला विधानसभा क्षेत्र के MLA कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों बोहरवाल, मधुशंगा, कोट मुगल और उर्दन की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपते हुए कहे।
प्रेस से बात करते हुए धालीवाल ने कहा
कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 5-5 लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए अजनाला विधानसभा क्षेत्र के लगभग 46 गांवों को 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि इन गांवों की पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं और आज से इन गांवों को 5-5 लाख रुपये के चेक बांटने का काम शुरू हो गया है।
स: धालीवाल ने कहा कि पंचायतें अपनी मर्जी से गांवों के विकास पर यह रकम कहीं भी खर्च कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह रकम गांवों के छोटे-बड़े विकास कामों के लिए बहुत कारगर साबित होगी और गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
स: धालीवाल ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान राज्य के लोगों से जो भी वादे किए थे, उन्हें हम पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की अदालत में विकास के नाम पर वोट मांगेंगे।
स: धालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ खोखले नारे लगाती थीं। हमने जमीनी स्तर पर जाकर असलियत में काम किया है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पंजाब देश
का पहला राज्य है जहां राज्य के लोगों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
