मट्टनसिद्ध, डुग्घा, लालहड़ी, दुगनेड़ी में एक फरवरी को बंद रहेगी बिजली
Views: 4
हमीरपुर 31 जनवरी।2026 /सतीश शर्मा
विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत मट्टनसिद्ध फीडर में नया जीओ स्विच लगाने के कार्य के चलते एक फरवरी को मट्टनसिद्ध, डुग्घा, पंजाली, साईं अस्पताल, दोसड़का, चोपड़ा कॉलोनी, लालहड़ी, बाईपास, लाहड़, जसौर, बारल, दुगनेड़ी और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर एक फरवरी को मौसम खराब हुआ तो जीओ स्विच लगाने का कार्य 8 फरवरी को किया जाएगा।
