Views: 4
अमृतसर 31 जनवरी:2026 (जीत समाचार)
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की सरकार लोगों की समस्याओं को खोखले नारों से नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर जाकर हल करने में विश्वास रखती है, ताकि लोगों को भी उनके घरों के पास सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके।ये शब्द अजनाला विधानसभा क्षेत्र के MLA सरदार कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज चाय और चर्चा के तहत अलग-अलग गांवों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हुए कहे।
उन्होंने कहा
कि हमारी सरकार ने आम लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और वह गांव-गांव जाकर लोगों को इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। सरदार धालीवाल ने लोगों को मान सरकार की नई शुरू की गई हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के बारे में भी बताया और कहा कि इससे अब गरीब लोग भी अपना महंगा से महंगा इलाज फ्री में करवा सकेंगे और उन्हें इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह स्कीम मान सरकार ने पूरे देश में सिर्फ पंजाब राज्य में चलाई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हम फ्री शिक्षा, फ्री बस यात्रा के साथ-साथ फ्री बिजली देने में भी सफल रहे हैं। इस मौके पर सरदार धालीवाल ने सर्वसम्मति से चुनी गई तीन पंचायतों भूरे गिल, भूरे गिल नजदीक हरार और संगुआना साहिब को 5.5 लाख रुपये के चेक दिए और कहा कि वे इस रकम से अपने गांव में अपनी मर्जी से कोई भी विकास काम करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि जो पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी जाएंगी उन्हें 5.5 लाख रुपये के चेक दिए जाएंगे। सरदार धालीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने 5.5 लाख रुपये की रकम जारी कर दी है। अजनाला विधानसभा क्षेत्र की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को 2 करोड़ 30 लाख रुपये दिए गए हैं, जो जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्रों की सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों में बांट दिए जाएंगे।
