सनातन सेवा समिति द्वारा भव्य श्री हनुमान चालीसा का आयोजन सराहनीय : मनीष सिसोदिया
Views: 6
विजय शर्मा व वरुण मेहता द्वारा आए लोगों का आभार व्यक्त
लुधियाना 31 जनवरी ( कमल पवार )
सनातन सेवा समिति पंजाब की लुधियाना इकाई द्वारा स्थानीय भाई रणधीर सिंह नगर दुर्गा माता मंदिर में भव्य श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रभारी श्री मनीष सिसोदिया तथा पंजाब सरकार के पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली विधायक अशोक पराशर पप्पी तथा मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर विशेष तौर पर पहुंचे इस दौरान समिति के राष्ट्रीय प्रमुख विजय शर्मा व जोन संगठन महासचिव वरुण मेहता ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया
मनीष सिसोदिया ने मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला संकीर्तन कमेटियों को वाद्य यंत्रों की किट बांटी तथा उपरांत सभी उपस्थित हजारों लोगों ने एक स्वर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का उच्चारण किया श्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि हमारे जीवन में धर्म व कर्म का विशेष महत्व है हमे धर्म के अनुसार मिली शिक्षा को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए उसी के अनुसार चलने वाला इंसान कभी भी जिंदगी में किसी भी मुसीबत का सामान करने में सक्षम हो जाता है ईश्वर ने धरती पर हर जीव के जीने का साधन बनाया है लेकिन जोह उसके साधक है वो नाम सिमरन करके अपने इस जीवन में ही अपने जन्म को सुधार लेते है और आज सनातन सेवा समिति विजय शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भर में सनातनियों को साथ जोड़ने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है तथा प्रदेश के 117 हलकों में संगठन का विस्तार करना अच्छा प्रयास है तथा वरुण मेहता द्वारा मालवा जोन में किए जा रहे कार्य तथा जिला व ब्लॉक कमेटियों का गठन कर सनातनियों को साथ जोड़ा जा रहा है
सिसोदिया ने कहा
कि मनुष्य को अपने कर्म हमेशा अच्छे रखने चाहिए मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं किसी भी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को शिक्षा स्वास्थ्य की सुविधा मुहैया करवाने से कई परिवारों के कष्ट दूर होते है और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का भी यही प्रयास है कि हर घर तक स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचे आज सरकार लोगो के द्वार की नीति पर कार्य कर रही है
दीपक बाली ने संबोधित करते हुए कहा
कि सनातन सेवा समिति द्वारा संकीर्तन मंडलियों को वाद्य यंत्र प्रदान करने से मोहल्ले में छोटे मंदिरों में सनातन के प्रचार प्रसार को ताकत मिलेगी
समिति के राष्ट्रीय प्रमुख विजय शर्मा ने कहा
कि समिति द्वारा पंजाब के 23 जिलों में साप्ताहिक हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन किया जा रहा है हमारी महिला संकीर्तन टीमें घर घर जाकर तथा अन्य आयोजनों द्वारा चालीसा का उच्चारण कर रही है और समिति के सदस्य युवा वर्ग को सनातनी संस्कृति से अवगत करवाकर उन्हें धर्म के प्रचार प्रसार हेतु जागरूक कर रहे हैं
समिति के मालवा जोन के संगठन महासचिव वरुण मेहता ने मंच संचालन करते हुए श्री हनुमान चालीसा का व्याख्यान किया तथा इसके साथ ही सभी आए हुए श्रद्धालुओं तथा समिति के सदस्यों कीर्तन मंडलियों मंदिर कमेटियों का आभार व्यक्त किया
इस मौके नन्हीं बच्ची वाणी ने रसमय हनुमान स्तुति की
इस अवसर पर वेद प्रचार मंडल के रोशन लाल आर्य समिति के जिला इंचार्ज निखिल शर्मा महिला विग इंचार्ज रुपिंदर कौर हल्का आत्म नगर कॉर्डिनेटर भारत शर्मा नौनी हल्का उत्तरी से अश्वनी कन्नौजिया हल्का सेंट्रल से साहिल पाठक हल्का पश्चिमी से कर्ण ढड महिला विग से सिमर वर्मा , नरेंद्र कौर , शुभम् सहोता व अन्य भारी संख्या में उपस्थित थे
