दियोटसिद्ध क्षेत्र में लगभग 150 पुलिस कर्मचारी और 175 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए
हिमाचल प्रदेश जीत समाचार की रिपोर्ट रिपोर्ट
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध परिसर में पुलिस की चप्पे चप्पे पर नजर रहेगी। जिला पुलिस प्रशासन के अनुसार हर किसी को मंदिर के नियमों का पालन करना होगा व अप्पर बाजार में बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मंदिर परिसर में 65 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। दियोटसिद्ध क्षेत्र में लगभग 150 पुलिस कर्मचारी और 175 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर और इसके आस पास के पूरे क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। तीन कंट्रोल रूमए तीन बैरियर व मंदिर में प्रवेश करने वाले दोनों मुख्य गेटों पर चार मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। मेलों के दौरान मंदिर परिसर में ढोल नगाड़ों व स्पीकर बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल सुविधा के लिए अतिरिक्त चिकित्सक व अन्य स्टाफ की तैनाती की गई है। डीएसपी लालमन ने बताया कि पुलिस के जवानों को आदेश दिए हैं कि मंदिर के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा की मंदिर परिसर के पास बिना परमिट के किसी भी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।