जिला कुल्लू में आज छोटी होली मनाई जा रही है
जीत समाचार हिमाचल प्रदेश की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में आज छोटी होली मनाई जा रही है। इसके लिए यहां तमाम हाट बाजार सज गए हैं। खासकर तरह-तरह के रंगों की दुकानें पूरी तरह से सज गई हैं। जिले में 12 और 13 मार्च दो दिनों तक होली मनाई जाएगी, जबकि देशभर में 14 मार्च को होली उत्सव मनाया जाएगा। कुल्लू में एक दिन पूर्व ही होली उत्सव संपन्न हो जाएगा। छोटी होली के शुभारंभ पर रघुनाथ मंदिर में होली मनाई गई। इस दाैरान भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी माैजूद रहे। इस दाैरान एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। 12 मार्च को जिले में सुबह से छोटी होली और गुरुवार को बड़ी होली मनाई जाएगी। ऐसे में बुधवार सुबह से ही लोग अपनी-अपनी टोलियों में शहर में घूमने शुरू हो गए हैं और एक दूसरे पर रंगों की बरसात कर रहे हैं। जबकि कई टोली ढोल और ढोलक की थाप पर भी शहर में टोलियों में घर और गली गली जाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर मुबारकबाद दे रहे हैं।