AAP सरकार दिव्यांग लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार – टोंग MLA

0

Views: 24

125 दिव्यांग लोगों को करीब 20 लाख रुपये के असिस्टिव डिवाइस बांटे गए

अमृतसर, 9 जनवरी, 2026— जीत समाचार
आम आदमी पार्टी सरकार दिव्यांग लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार है और समाज का अहम हिस्सा माने जाने वाले दिव्यांग लोगों की ज़रूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। ये शब्द हलका बाबा बकाला के MLA स. दलबीर सिंह टोंग ने सरकारी ITI बाबा बकाला में जिला प्रशासन की मदद से एलिम्को द्वारा लगाए गए कैंप के दौरान दिव्यांग लोगों को असिस्टिव डिवाइस बांटते हुए कहे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में बाकी लोगों को भी ज़रूरी मदद का सामान बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि एलिम्को की यह कोशिश बहुत तारीफ़ के काबिल है।
उन्होंने कहा कि आज के कैंप में एलिम्को की मदद से 125 दिव्यांग लोगों को मदद दी गई। सरकारी ITI बाबा बकाला की मदद से करीब 254 असिस्टिव डिवाइस बांटे गए। बाबा बकाला में लगाए गए स्पेशल कैंप में 20 लाख 18 हजार बांटे गए। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान जरूरतमंदों को बैटरी से चलने वाले ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर और दूसरे डिवाइस बांटे गए। उन्होंने कहा कि मैंने इस बारे में एलिम्को से कॉन्टैक्ट किया था ताकि हमारे बॉर्डर एरिया के जरूरतमंदों को असिस्टिव डिवाइस दिए जाएं, जिन्होंने पहले स्पेशल कैंप लगाए थे, जिसमें हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से डिवाइस तैयार किए गए थे और अब यह बांटने का काम उनके नजदीकी जगहों पर जाकर कैंप लगाकर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये सभी डिवाइस एलिम्को ने बहुत अच्छी टेक्नोलॉजी और क्वालिटी के साथ तैयार किए हैं। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटारी में कैंप लगाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम बाबा बकाला एस. अमनप्रीत सिंह ने बताया कि कैंप के दौरान 22 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 48 ट्राइसाइकिल, 27 व्हील चेयर, 1 सीपी चेयर, 5 टी:एल:एम किट, 24 हियरिंग मशीन, 60 क्रचेस, 22 वॉकिंग स्टिक, 5 वॉकर, 12 रोलेटर, 21 कुशन, 1 एलिस बेल्ट, 1 सुगम्य केन और 5 आर्टिफिशियल लिम्ब बांटे गए हैं। इस मौके पर CDPO वरिंदर सिंह, नोडल इंचार्ज धरमिंदर सिंह, प्रिंसिपल ITI सुखदेव सिंह, एलिम्को से अनिल कुमार, ब्लॉक प्रेसिडेंट शुभरामजीत सिंह, ब्लॉक समिति मेंबर जगबीर सिंह, सरपंच करमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह भिंडर, विशाल मन्नन, सर: जरमनजीत सिंह, हरमीत सिंह तरसिक्का और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *