आम लोगों को रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने का कड़ा संदेश दिया: MLA राजिंदरपाल कौर

0

Views: 68

युवाओं से हेलमेट पहनने, पतंग उड़ाने के लिए खतरनाक चाइना डोर के इस्तेमाल से बचने की भी अपील की:MLA राजिंदरपाल कौर छीना 

लुधियाना, 12 जनवरी (सुनील कुमार)

37वें नेशनल रोड सेफ्टी मंथ 2026 के मौके पर एक खास प्रेरणा देने वाली पहल करते हुए MLA राजिंदरपाल कौर छीना ने लोकल ढोलेवाल चौक पर खुद टू-व्हीलर चलाकर आम लोगों को रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने का कड़ा संदेश दिया। 37वें नेशनल रोड सेफ्टी मंथ 2026 के 11वें दिन MLA छीना द्वारा गुजरात से मंगवाए गए दो अल्ट्रा-मॉडर्न सेफ्टी डिवाइस टू-व्हीलर पर लगाए गए। उन्होंने कहा कि ये डिवाइस खासकर चाइना डोर की वजह से होने वाले जानलेवा हादसों को रोकने में असरदार साबित होंगे। इस मौके पर मौजूद लोगों ने MLA छीना की ऊंची सोच और कोशिशों की तारीफ की और इसे समय की जरूरत बताया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए MLA राजिंदरपाल कौर छीना ने कहा कि रोड सेफ्टी सिर्फ सरकार या एडमिनिस्ट्रेशन की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने खासकर युवाओं से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पतंग उड़ाने के लिए खतरनाक चाइना डोर के इस्तेमाल से बचें।
इस अवेयरनेस कैंपेन को लोकल लोगों, राहगीरों और सोशल ऑर्गनाइजेशन से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लोगों ने भरोसा जताया कि ऐसे लगातार कैंपेन से न सिर्फ रोड एक्सीडेंट कम होंगे, बल्कि आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा भी पक्की होगी।

MLA छीना ने सभी नागरिकों से अपील की

कि वे रोड सेफ्टी नियमों का सख्ती से पालन करें और एडमिनिस्ट्रेशन का सहयोग करें ताकि लुधियाना शहर को ट्रैफिक जाम-फ्री, एक्सीडेंट-फ्री और एक सुरक्षित स्मार्ट सिटी के तौर पर डेवलप किया जा सके।आखिर में, उन्होंने सभी पार्टिसिपेंट्स को इनवाइट करते हुए कहा! – आइए हम सब मिलकर रोड सेफ्टी का संकल्प लें और एक सुरक्षित लुधियाना की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *