टिक्कर और जटेहड़ी में टीसीपी एक्ट के उल्लंघन पर दो लोगों को नोटिस
Views: 44
हमीरपुर 22 जनवरी।(सतीश शर्मा)
तहसील हमीरपुर के राजस्व मुहाल जटेहड़ी और टिक्कर में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम का उल्लंघन करते हुए निर्माण करने पर दो लोगों को टीसीपी विभाग ने नोटिस जारी किए हैं।विभाग के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 की उपधारा-1 के तहत जारी इन नोटिसों में दोनों व्यक्तियों को अवैध कार्यों को तुरंत बंद करने तथा साइटों पर पूर्व की स्थिति बहाल के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
