आरसेटी ने 28 महिलाओं को दी क्रिएटिव ज्यूलरी की ट्रेनिंग

0

Views: 5

हमीरपुर 22 जनवरी।(सतीश शर्मा)
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर वीरवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में लगभग 28 महिलाओं ने क्रिएटिव ज्यूलरी बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने कहा कि संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इसके लिए विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आरसेटी भी महिलाओं की मदद कर सकता है। उन्होंने महिलाओं से विभिन्न विभागों और बैंकों की ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
अजय कतना ने महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, पीपीएफ और किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक उपभोक्ताओं के विभिन्न अधिकारों के बारे में भी बताया। अजय कतना ने बताया कि किसी भी बैंक उपभोक्ता को अपनी प्राइवेसी का अधिकार, शिकायत करने और उस शिकायत के निवारण का अधिकार, मुआवजे का अधिकार, पारदर्शिता एवं ईमानदारी का अधिकार, सही बर्ताव का अधिकार और अन्य अधिकार दिए गए हैं।
शिविर के समापन अवसर पर मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा और कामना देवी, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, ट्रेनर सीमा देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *