श्री बाबा बालक नाथ जी ट्रस्ट दियोटसिद्ध करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट से बदलेगी श्री बाबा बालक नाथ जी परिसर की तस्वीर
Views: 22
दियोटसिद्ध। सतीश शर्मा विट्टू।
चैत्र मास मेला 13 मार्च से शुरू होगा पहली बार है कि एडीबी प्रोजेक्ट जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं का कार्य प्रगति पर है। श्री बाबा बालक नाथ जी गुफा के पास सत्संग हॉल तथा बकरा स्थल को गिराकर ट्रस्ट बनने के बाद पहली बार इस कार्य को शुरू किया गया है। बकरा स्थल के साथ बने भवन को भी डिस्मेंटल करने का कार्य जारी है जो भवन ट्रस्ट बनने के बाद बना था उसे भी गिराया जा रहा है।
प्रोजेक्ट का ठेका चंडीगढ़ की फॉर्म अजय सूद ठेकेदार एंड फर्म को दिया गया है।
इस कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रोजेक्ट का ठेका चंडीगढ़ की फॉर्म अजय सूद ठेकेदार एंड फर्म को दिया गया है। फर्म द्वारा मौके पर कार्य को शुरू करवाया गया है। महंत आवास के पास लंगर के साथ जो अस्पताल का भवन बना हुआ था उसे भी डिस्मेंटल कर दिया गया है मई 2027में जून से पहले इस कार्य को पूरा किया जाना है। जिस कंपनी को ठेका दिया गया है वह इस कार्य को पूर्ण करवाने के लिए तत्पर है। ?
पहाड़ी में कूड़ा करकट फैके जाने के कारण पहाड़ी में गंदगी का आलम
श्री बाबा बालक नाथ जी मंदिर परिसर के साथ लगती पहाड़ी में कूड़ा करकट फैके जाने के कारण पहाड़ी में गंदगी का आलम है। निजी कंस्ट्रक्शन जिन लोगों ने कर रखी है अधिकतर सीवरेज खुले में बहने के कारण पहाड़ी को भी खतरा बना हुआ है।
प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए फर्म द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के बनने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।
