श्री बाबा बालक नाथ जी तपोस्थली शाह तलाई में बाउंड्री पर शराब का ठेका

0

Views: 38

विदेश से भी श्रद्धालु ठेके को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से कर चुके हैं मांग

बिलासपुर 22 जनवरी।(सतीश शर्मा)

शाह तलाई।
धार्मिक स्थलों पर शराब परोसा जाना कितना सार्थक है। देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु श्री बाबा बालक नाथ जी मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की सीमा में शाह तलाई में जब श्रद्धालु पहुंचते हैं तो सबसे पहले श्रद्धालुओं की नजर बाउंड्री पर खुले नजर ठेके पर ही जाती है ठेका ही नहीं साथ में ही बकरा तथा मुर्गे काट कर बेचे जाते हैं। श्री बाबा की तपोभूमि में जैसे ही श्रद्धालु पहुंचते हैं इस प्रकार के बोर्ड श्रद्धालुओं का सारा मस्ती का नजारा ही खत्म कर देते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार
विदेश से भी श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री सुखविंदर को इस शराब के ठेके को यहां से हटकर स्थानांतरित करने के लिए आवेदन भी किया है इसके बाद विभाग ने इसके लिए आदेश भी दिए हैं लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी शराब का ठेका इस स्थान से नहीं हटाया गया है।

श्रद्धालुओं की मांग अनसुनी

विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने मीडिया टॉप न्यूज़ तथा दैनिक जीत समाचार के साथ भी इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया है तथा शराब के ठेके को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है।
शाह तलाई में शराब का ठेका

मुख्यमंत्री के आदेशों की अनदेखी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस ठेके को हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक ठेका नहीं हटाया गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह ठेका उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

श्रद्धालुओं की मांग

श्रद्धालुओं ने मांग की है कि इस ठेके को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। उनका कहना है कि यह ठेका बाबा बालक नाथ की तपोस्थली की गरिमा को कम करता है। 😊

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *