मुख्यमंत्री हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के तहत अब 10 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिलेगा।
Views: 10
MLA डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर के ऑफिस में मुख्यमंत्री इंश्योरेंस स्कीम की शानदार लॉन्चिंग
अमृतसर 22 जनवरी 2026 (जीत समाचार)
अमृतसर साउथ विधानसभा क्षेत्र के MLA डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर के हेड ऑफिस में मुख्यमंत्री इंश्योरेंस स्कीम की लॉन्चिंग सेरेमनी बड़े जोश के साथ मनाई गई। इस मौके पर ढोल बजाकर खुशी मनाई गई और लोगों में लड्डू बांटे गए। इस दौरान लोगों ने चंडीगढ़ में हुए राज्य स्तरीय लॉन्च सेरेमनी को लाइव देखा, जहां इस ऐतिहासिक स्कीम को श्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने लॉन्च किया।
इस मौके पर MLA डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इंश्योरेंस स्कीम पंजाब सरकार का एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है, जिससे हेल्थ सेवाएं हर आम नागरिक की पहुंच में आ रही हैं। डॉ. निज्जर ने स्कीम की खास बातें बताते हुए कहा कि इस स्कीम के तहत हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। यह स्कीम पंजाब के हर नागरिक के लिए है, चाहे उसकी इनकम, क्लास या जाति कुछ भी हो। इसके अलावा, सरकारी के साथ-साथ लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें दिल, कैंसर, किडनी, बड़ी सर्जरी समेत गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। डॉ. निज्जर ने कहा कि अब किसी को बीमारी की वजह से कर्ज में नहीं डूबना पड़ेगा और न ही अपनी प्रॉपर्टी बेचनी पड़ेगी। आम आदमी पार्टी सरकार हेल्थ को सुविधा नहीं, बल्कि हक मानती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस स्कीम के तहत अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और इसका फायदा हर घर तक पहुंचाया जाए।
