भकरेड़ी में मनाया बालिका दिवस
Views: 12
बिझड़ी 24 जनवरी।(शर्मा)
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय बिझड़ी ने गांव भकरेड़ी के साई मंदिर में खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बालिका देश के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है। इसलिए बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2008 से बालिका दिवस का पर्व दिवस मनाना आरंभ किया है।उन्होंने बताया
कि विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पुरस्कृत किया जाता है। इसके अलावा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं व दतक अविभावकों को सम्मानित करना, लिंगानुपात पर विशेष ग्राम सभा जिसमें गिरते हुए लिंगानुपात वाली पंचायतों की पहचान कर वहां कैंपों का आयोजन करना, किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच करना और किशोरों के लिए लैंगिक समानता व व्यवहार में परिर्वतन पर प्रयास और अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं।
बड़सर के थाना प्रभारी गुरबख्श सिंह
इस अवसर पर बड़सर के थाना प्रभारी गुरबख्श सिंह ने बालिकाओं की सुरक्षा, कानूनों व अधिकारों बारे जागरुक किया। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी और अन्य सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण से संबंधित कानूनों की जानकारी भी दी।कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान सलोचना देवी, पंचायत प्रतिनिधियों, बच्चियों को जन्म देने वाली माताएं और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीपीएल परिवार में जन्मीं चार बेटियों को 21-21 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज प्रदान किए गए। समारोह में खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
